यस न्यूज ब्यूरो चीफ द्वारिका यादव की रिपोर्ट
उमरिया – नगर पालिका परिषद उमरिया द्वारा बनाए गए स्टेशन रोड के फुटपाथ पर स्टार ऑटोमोबाइल के द्वारा बिना नगर पालिका की अनुमति के टेंट लगाया गया, और टेंट लगा कर फुटपाथ को तोड़ा तोड़ कर स्टार ऑटोमोबाइल पार्ट के इस कृत्य से फुटपाथ क्षतिग्रस्त हुआ है।
इस प्रकार जिले में आय दिन यह कृत देखने को मिलता है साथ ही फुटपाथ के आस पास कई जगहों पर गंदगी का बवंडर खड़ा कर देते हैं इस मुद्दे पर नगर पालिका को सकती से कार्यवाही करना चाहिए।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री किशन सिंह ठाकुर के निर्देश में स्वच्छता निरीक्षक श्री नारायण दुबे द्वारा कार्यवाही करते हुए राशि 3000 रुपए की क्षतिपूर्ति नगर पालिका के खाते में जमा कराई गई तथा राशि 1000 रुपए जमा करा कर एक दिन की स्वीकृति प्रदान की गई।