जनपद भदोही (नितेश उपाध्याय)
दिनांक 11.07.2024
*◆गैर इरादतन हत्या का आरोपी गिरफ्तार*
*◆वाद-विवाद के दौरान आरोपी ने लाठी से प्रहार कर किया था गम्भीर रूप से घायल*
*◆ईलाज के दौरान घायल मजरुब की हो गई थी मृत्यु*
दिनांक-06.06.2024 को थाना कोईरौना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दस्सुपुर निवासी विनय शर्मा पुत्र स्व0 सूबेदार शर्मा उम्र करीब 36 वर्ष को आरोपी द्वारा वाद-विवाद के दौरान लाठी से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। दिनांक-14.06.2024 को ईलाज के दौरान मजरुब विनय शर्मा उपरोक्त की मृत्यु हो गई। घटना के संबंध में मृतक की पत्नी से प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्समय ही आरोपी के विरुद्ध मु0अ0सं0-69/2024 धारा-304 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रचलित की गई।
डा0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा गैरइरादतन हत्या की घटना में शामिल आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश के क्रम में आज दिनांक 11.07.2024 को थाना कोईरौना पुलिस टीम द्वारा गैर इरादतन हत्या के आरोपी शेषमणि विश्वकर्मा पुत्र भगेड़ू विश्वकर्मा निवासी दस्सुपुर थाना कोईरौना जनपद भदोही को धनतुलसी मार्ग जंगीगंज से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त का चालान सम्बन्धित मा0 न्यायालय किया गया।