पौधारोपण करते न्यायाधीश एवं अधिकारी
एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत 125 पौधों का रोपण
तहसील विधिक सेवा समिति एवं विद्युत विभाग का संयुक्त आयोजन
गाडरवारा। तहसील विधिक सेवा समिति एवं मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड गाडरवारा के संयुक्त तत्वाधान में कार्यपालन अभियंता संरक्षण संधारण संभाग गाडरवारा के परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मनीष कुमार श्रीवास्तव प्रथम जिला न्यायाधीश, सूरज सिंह राठौड़ जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, आरती ढींगरा तृतीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, अश्विन परमार द्वितीय न्यायाधीश वर्ग एक, अजय सिंह यादव अतिरिक्त व्यवहार न्यायाधीश, विनय सोनी अतिरिक्त व्यवहार न्यायाधीश, शंभावी सिंह द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड, यश शर्मा अतिरिक्त व्यवहार न्यायाधीश वर्ग एक कनिष्ठ खंड के साथ कार्यपालन अभियंता आशुतोष कुमार ओझा, सहायक अभियंता शुभम मेहरा, कनिष्ठ अभियंता सुबोध सिंह, रोहित यादव, अनुभाग अधिकारी शैलेंद्र कौरव, अधिवक्ता बसंत तपा के साथ संभागीय कार्यालय गाडरवारा, वितरण केंद्र गाडरवारा शहर, वितरण केंद्र गाडरवारा ग्रामीण के समस्त कर्मचारियों ने मिलकर पूरे परिसर में लगभग 125 पौधों को रोपित किया गया। रोपित किए गए पौधों में पीपल, आम, नीम, जामुन, अशोक, अमरूद आदि के पौधे रोपित किए गए। उक्त कार्यक्रम का पौधारोपण मप्र शासन के वायुदूत अंकुर ऐप पर फोटो अपलोड किए गए। कार्यक्रम में उपस्थित न्यायधीश का सम्मान कार्यपालन अभियंता आशुतोष कुमार ओझा ने किया। उक्तावसर पर न्यायाधीश मनीष कुमार श्रीवास्तव ने उपस्थित सभी लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाने एवं उनकी देखभाल करने की अपील की। उन्होंने कहा कि वृक्षों से संपूर्ण वायुमंडल शुद्ध होता है। पंच-ज अभियान-जल, जंगल,जन, जमीन और जानवर का संरक्षण है। उन्होंने मानव का आधार विषय पर भी प्रकाश डाला।