गाडरवारा । मध्य प्रदेश शासन के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बुधवार को ग्राम कामती पिठहरा में पूर्व विधायक साधना स्थापक के देवर, हरीश स्थापक के भाई और प्रखर स्थापक के पिता चंद्रकांत स्थापक के दुखद निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करने पहुंचे। पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने स्वर्गीय चंद्रकांत स्थापक के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और स्थापक परिवार को इस दुख की घड़ी में ठाठस बँधाया । इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष पंडित शिवाकांत मिश्रा, सभापति आनंद दुबे, भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष मोहरकांत गुर्जर, भाजपा नेता रंजन स्थापक, आदित्य शर्मा सहित अनेको भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।