एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 3 हजार से अधिक ग्राम पंचायत बदरा में किया गया पौधारोपण
भाजपा जिला अध्यक्ष कलेक्टर जिला पंचायत सीईओ एसडीएम तथा जनप्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर किया वृक्षारोपण
अनूपपुर। यस न्यूज जिला ब्यूरो दिगम्बर शर्मा
मध्य प्रदेश की धरती हरी-भरी रहे और पर्यावरण संतुलित रहे इस उद्देश्य से मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 10 जुलाई 2024 को अनूपपुर जिले के ग्राम पंचायत बदरा में बृहद पौधारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम में भाजपा के जिला अध्यक्ष रामदास पुरी अनूपपुर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ जिला पंचायत सीईओ एसडीएम जनपद पंचायत सीईओ जनपद पंचायत बदरा की अध्यक्ष एवं भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हनुमान गर्ग जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह जिला मंत्री रवि तिवारी ग्राम पंचायत बदरा के सरपंच सूर्यभान सिंह स्थानीय जनप्रतिनिधि विद्यालय के छात्र छात्राएं मीडिया कर्मी स्थानीय ग्रामीण इस अभियान में शामिल होकर लगभग 3 हजार से अधिक पौधारोपण कर पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया।