घर बैठे ई रजिस्ट्री,सब होगा ऑनलाइन:खत्म होगी पटवारी की भूमिका* - YES NEWS

घर बैठे ई रजिस्ट्री,सब होगा ऑनलाइन:खत्म होगी पटवारी की भूमिका*

0Shares

पत्रकार- शुभम तिवारी

*घर बैठे ई रजिस्ट्री, नामांतरण से लेकर साइबर तहसील सब होगा ऑनलाइन:खत्म होगी पटवारी की भूमिका*

*भोपाल:-* जल्द ही तहसील से जुड़े मामलों में आवेदन और शिकायत की सुविधा मोबाइल एप और ऑनलाइन पोर्टल पर मिलेगी। नगर तथा ग्राम निवेश में किसी भी जमीन का ले-आउट मंजूर कराने की प्रक्रिया भी आसान हो जाएगी।यह सभी सुविधाएं रजिस्ट्री के लिए तैयार हो रहे सॉफ्टवेयर में मिलेंगी। नई व्यवस्था के तहत ई-पंजीयन से ई-वेरिफिकेशन कर लिया जाएगा। दस्तावेजों का ऑनलाइन पोर्टल पर ही पंजीयन होगा। नामांतरण भी इससे लिंक रहेगा इसके लिए सॉफ्टवेयर तैयार हो रहा है। सायबर तहसील में आरसीएमएस पोर्टल पर तहसील के सभी राजस्व मामलों को अपलोड किया गया है। ऑनलाइन नामांतरण, खसरा के क्रय-विक्रय से संबंधित नामांतरणों के प्रकरणों का यहीं से निराकरण तय किया गया है। साइबर तहसील को संपदा, भूलेख पोर्टल, राजस्व प्रकरण प्रबंधन पोर्टल से जोड़ा गया है।👆

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *