डॉ सुहास यादव को भोपाल में मिला वैद्यरत्नम अवार्ड - YES NEWS

डॉ सुहास यादव को भोपाल में मिला वैद्यरत्नम अवार्ड

0Shares

डॉ सुहास यादव को भोपाल में मिला वैद्यरत्नम अवार्ड

बड़वानी (नरेन्द्र गुप्ता)- मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में women of wisdom ( wow) संगठन के द्वारा आयोजत कार्यक्रम में बड़वानी के डॉ सुहास यादव ने बच्चों से सम्बंधित रोगों एवं ऑटिज्म बीमारी की आयुर्वेद और पंचकर्म से कैसे चिकित्सा की जाती है , इस विषय पर अपना व्याख्यान दिया , ज्ञात हो कि इस कार्यक्रम में भोपाल क्षेत्र की 100 से अधिक प्रतिष्ठित महिला चिकित्सक उपस्थित थीं । कार्यक्रम के दौरान डॉ सुहास यादव को आयुर्वेद जगत में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए *वैद्यरत्नम अवार्ड* से भी सम्मानित किया गया ।

ज्ञात हो कि पश्चिम निमाड़ के पहले पंचकर्म केंद्र – श्री धन्वंतरि आयुर्वेद & पंचकर्म के माध्यम से डॉ सुहास यादव विगत 13 वर्षों से अपनी सेवाएं क्षेत्र को दे रहे हैं । डॉ यादव अबतक हजारों बच्चों को स्वर्णप्राशन से जोड़ चुके हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *