पर्यावरण को संवारने किया वृक्षारोपण - YES NEWS

पर्यावरण को संवारने किया वृक्षारोपण

0Shares

🌳पर्यावरण को बचाने करना होगा सामूहिक प्रयास-कमिश्नर

🌳धरा को हरा भरा बनाने और जीवन में पेड़-पौधों का बड़ा महत्व- कलेक्टर

🌳धरती का श्रृंगार करने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने लगाए वृक्ष
=
🌳 “धरती का श्रृंगार हैं वृक्ष जीवन का आधार हैं वृक्ष” पर्यावरण के संरक्षण के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर “एक पेड़ माँ के नाम”अभियान की प्रारंभ किया गया। इसी कड़ी में आज कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बीएस जामोद, कलेक्टर श्री तरुण भटनागर, अध्यक्ष जनपद पंचायत श्रीमती रुकमणी सिंह सहित अन्य लोगों ने जनपद पंचायत गोहपारू के हर्री में धरा को हरा भरा बनाने के लिए पौधारोपण किया। इस अवसर पर कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बीएस जामोद लोगों से अपील करते हुए कहा की पर्यावरण की संरक्षण व पर्यावरण को बचाने के लिए हमें सामूहिक प्रयास करना होगा केवल एक ही व्यक्ति से पर्यावरण को नहीं बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पेड़ हमें जीवन देते हैं, पेड़ हमें फल, फूल एवं ऑक्सीजन देते हैं, हमारे जीवन की सुरक्षा करते हैं, हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाना चाहिए और पेड़ों की रक्षा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि धरती माता को हरा भरा,स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए हर नागरिक को पेड़ लगाना होगा।

इस अवसर पर कलेक्टर ने लोगो से कहा कि धरा को हरा भरा बनाने और जीवन में पेड़-पौधों का बड़ा महत्व है, इसे हर किसी को समझना होगा। जब तक नहीं समझेंगे तक पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बढ़ाया हुआ कदम सार्थक नहीं होगा। हर इंसान, जीव जंतु को जीवित रहने के लिए आक्सीजन की जरूरत होती है। बिना आक्सीजन के व्यक्ति एक क्षण भी नहीं जीवित रह सकता है इसलिए आक्सीजन बनाने के लिए पौधों का होना अत्यंत आवश्यक है। इसकी महत्ता को हर किसी को समझना होगा, हर नागरिक एक-एक पेड़ अवश्य लगाए।

“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत धरती का श्रृंगार करने के लिए ग्राम पंचायत हर्री की पहाड़ियों में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेश जैन, अनुभागीय अधिकारी राजस्व जयसिंहनगर श्रीमती प्रगति वर्मा, वन परिक्षेत्र अधिकारी गोहपारू श्री हेमंत प्रजापति,उप वन मंडल अधिकारी सोहागपुर श्री बादशाह रावत, सरपंच ग्राम पंचायत हर्री श्री अरविंद सिंह, उप सरपंच श्री लखन अहिरवार सहित काफी संख्या में लोगों ने पौधारोपण किया तथा भारत माता की जय के साथ लगाए गए पौधों को बचाने का संकल्प भी लिया गया।

गौरतलब है कि कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बीएस जामोद के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में शहडोल संभाग में एक पेड़ मां के नाम अभियान 15 जुलाई तक चलाया जा रहा है और शहडोल जिले में कलेक्टर श्री तरुण भटनागर के निर्देशानुसार 15 जुलाई तक 23 लाख 49 हजार पौधे रोपित किए जाएंगे और हर कोई अपने माँ के लिए पेड़ लगाकर इस अभियान के प्रति अपनी सजगता दिखा रहा है।
#एक_पेड़_मां_के_नाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *