फर्जी रजिस्ट्री मामले में उप पंजीयक महेश पवार समेत 6 लोगों पर गाडरवारा थाने में FIR दर्ज
यस न्यूज़ संवाददाता 7987441123
गाडरवारा । तहसील के अंतर्गत ग्राम झांझनखेड़ा फर्जी रजिस्ट्री मामले में महेश पवार उप पंजीयक गाडरवारा, गवाह निधि कौरव गाडरवारा, राजेश साहू, क्रेता सरोज कौरव ग्राम झाझनखेड़ा, विक्रेता मोहन गुर्जर निवासी भैसा समेत मुख्य साजिशकर्ता शशिकांत कौरव ग्राम झाझनखेड़ा के विरुद्ध धारा 419, 420, 467, 468, 34 के तहत गाडरवारा थाने में मामला पंजीबद्ध किया गया है।