भदोही
ब्यूरो चीफ नितेश उपाध्याय
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश सचिव व विधानसभा भदोही से पूर्व प्रत्याशी वसीम अंसारी को विपक्ष के नेता राहुल गांधी जी ने पत्र के माध्यम से धन्यवाद दिया.
लोकसभा चुनाव के दौरान रायबरेली में वसीम अंसारी की ओर से मिले सहयोग की सराहना की है ।
चुनाव के दौरान वसीम अंसारी को रायबरेली में दो न्याय पंचायत ( 22 बूथ) की जिम्मेदारी दी गई थी ।
राहुल गांधी जी ने पत्र में लिखा है कि रायबरेली की जीत से प्रदेश में सत्य सेवा और समर्पण की राजनीति का संदेश गया उन्हें गर्व है कि उनके बब्बर शेर कार्यकर्ताओं, नेताओं व प्रियंका गांधी जी के कड़ी मेहनत के चलते यह अभूतपूर्व जनादेश संभव हो पाया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि संविधान की मूल भावना को जमीन पर उतारने और न्याय की लड़ाई को ऊंचाई तक ले जाने के लिए वह हमेशा साथ खड़े रहेंगे। ज्ञात हो कि रायबरेली में जीत के अंतर को बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश की पूर्व प्रभारी प्रियंका गांधी जी ने प्रदेश भर से 60 कार्यकर्ताओं जिनके पास संगठन व चुनावी राजनीति का अनुभव हो,ऐसे कार्यकर्ताओं को सुपर 60 टीम बनाकर प्रत्येक कार्यकर्ताओं को दो या तीन न्याय पंचायत की बूथ मैनेजमेंट की जिम्मेदारी दी थी।
पार्टी के प्रति समर्पणता अथक परिश्रम व सांगठनिक अनुभव को देखते हुए
सुपर 60 टीम में राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने वसीम अंसारी जी को भी मौका दिया ।
कांग्रेस नेता वसीम अंसारी ने कहा कि पत्र से मिले ऊर्जा का इस्तेमाल पार्टी को मजबूत बनाने और आगे ले जाने में करेंगे।