इन्हर व्हील पिंक पेटल्स क्लब का शपथ समारोह संपन्न - YES NEWS

इन्हर व्हील पिंक पेटल्स क्लब का शपथ समारोह संपन्न

0Shares

इन्हर व्हील पिंक पेटल्स क्लब का शपथ समारोह संपन्नगाडरवारा l स्थानीय इन्हरव्हील क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ कार्यक्रम संपन्न हुआ /जिसमें आगामी कार्यकाल के लिए अध्यक्षा अंकिता जैन, सचिव रिमझिम जैन, कोषाध्यक्ष सुरभि जैन, एडिटर विजेतासिंह, आई एस ओ स्वाति जैन चुनी गई l इस अवसर पर निवृतमान अध्यक्षा श्रीमती वंदना श्रीकांत राठी ने पूर्व पदाधिकारियों व सदस्यों को पिछले कार्यकाल में क्लब के उद्देश्यों के लिए समर्पित और श्रेष्ठतम कार्य व उपलब्धि यो के लिए अवार्ड प्रदान करने साथ आभार प्रकट किया तथा नई टीम को यथायोग्य सहयोग और मार्गदर्शन के लिए आश्वस्त कर हार्दिक बधाई दी गई l इस समारोह अवसर पर अलग भाषा अलग वेश फिर भी अपना एक देश की सद्भावना को चरितार्थ करते हुए पारम्परिक वेशभूषा की थीम पर आधारित था /कार्यक्रम में गीता भारद्वाज, खुशी जैन, रिध्दि जैन, नेहा सोनी, पूजा पलोड, शीतल खंजाची व अन्य सभी सदस्या उपस्थिति थी.l नवनिर्वाचित अध्यक्षा अंकिता जैन ने पूरी टीम के साथ जनाभिमुखी कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया l

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *