खबर का असर: मारपीट करने वाले पुलिस आरक्षक पर एसपी ने की कार्यवाही
अनूपपुर: यस न्यूज जिला ब्यूरो दिगम्बर शर्मा
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष शिव प्रताप राठौर की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक शहडोल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस आरक्षक को लाइन अटैच किया है।शिव प्रताप राठौर ने फुनगा चौकी में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने 30 जून की रात करीब 8 बजे केशवाही के फाटक दाई से लौटते समय पुलिस द्वारा बेवजह मारपीट किए जाने का आरोप लगाया था। इस घटना को यस न्यूज़ ने प्रमुखता से प्रकाशित किया, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक शहडोल ने मामले को संज्ञान में लिया।शिकायत के अनुसार, आरक्षक अमित तिवारी ने शिव प्रताप राठौर के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की थी। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी ने अमित तिवारी को केशवाही चौकी से हटाकर लाइन अटैच कर दिया है। साथ ही, वाहन चालक सैफ को भी तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए गए हैं।इस मामले ने साबित किया कि जनता की आवाज को सुना जा रहा है और पुलिस प्रशासन गलत आचरण पर सख्त कार्रवाई कर रहा है। यस न्यूज़ द्वारा इस खबर को प्रकाशित करने से अधिकारियों को रूबरू कराने में मदद मिली और त्वरित कार्रवाई संभव हो सकी।इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि किसी भी तरह की पुलिस ज्यादती को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जनता के प्रति पुलिस प्रशासन की जवाबदेही और पारदर्शिता सुनिश्चित करना अत्यंत महत्वपूर्ण है।