बम्हनी थाना अंतर्गत, चौकी अंजनिया पुलिस की कार्रवाई - YES NEWS

बम्हनी थाना अंतर्गत, चौकी अंजनिया पुलिस की कार्रवाई

0Shares

बम्हनी थाना अंतर्गत, चौकी अंजनिया पुलिस की कार्रवाई

गाली – गलौज कर शराब पीने के लिए पैसे मांगने वाला आरोपी, पुलिस की गिरफ्त में l

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, माननीय न्यायालय में किया पेश l

रिपोर्टर अभिलाषा पटेल

मंडला बिछिया अंजनिया- पुलिस अधीक्षक महोदय रजत सकलेचा, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा, और अनुविभागीय अधिकारी नैनपुर श्रीमती नेहा पच्चीसिया के निर्देशन में अवैध कार्य पर संलिप्त रहने वालों पर त्वरित कार्यवाही करनें के कठोर निर्देश दिए गए हैं l इसी का परिपालन करते हुए थाना बम्हनी के चौकी अंजनिया पुलिस के द्वारा एक बड़ी कार्यवाही की गई है l

जानकारी अनुसार दिनांक 30/ 6/ 2024 को अंजनिया निवासी और फरियादी आसिफ खान नें पुलिस चौकी में पहुंच ये रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके छोटे भाई से आरोपी जावेद खान उर्फ आशु पिता रज्जाक खान निवासी ग्राम अंजनिया का मोबाइल फोन पर विवाद हुआ था l इसी रंजिश को लेकर प्रार्थी के घर के आँगन में खड़ी बुलेट वाहन में आरोपी जावेद ने आग लगाकर जला दिया l जहां पुलिस के द्वारा प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 355 / 2024 धारा 435 ताहि पंजीबदध किया l

पुलिस के द्वारा मामले को गंभीरता से लेकर इसकी विवेचना की जा रही थी, जिसमें दिनांक 30 /6/ 2024 को ही आरोपी जावेद खान द्वारा प्रकरण के गवाह को मेरे खिलाफ में आसिफ का साथ देकर पुलिस को गवाही दे रहा है कहकर गंदी-गंदी गालियां देते हुए शराब पीने के लिए पैसे दे नहीं तो, तुझे जान से खत्म कर दूंगा की धमकी देते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिया l जो प्रार्थी कि रिपोर्ट पर, आरोपी जावेद खान के विरुद्ध अपराध क्रमांक , 357 /2024 धारा 294, 323, 327,506 ताहि पंजीबद किया और विवेचना में लिया गया l

जांच के दौरान आरोपी जावेद खान को पुलिस नें घेराबंदी कर 1 जून को गिरफ्तार कर लिया है और दिनांक 2 जून को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया l

*कार्यवाही में ये रहे शामिल*

बम्हनी थाना प्रभारी के निर्देशन पर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक लाखन सिंह राजपूत, व उनकी टीम की विशेष भूमिका रही l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *