मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: कोतमा पुलिस ने 72.40 किलो गांजा जब्त कर 14 लाख की संपत्ति बरामद की
अनूपपुर । यस न्यूज जिला ब्यूरो दिगम्बर शर्मा
शहडोल जोन में मादक पदार्थों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी.सी. सागर और उप पुलिस महानिरीक्षक सविता सोहाने ने सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। इन निर्देशों के तहत थाना कोतमा पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है।
2-3 जुलाई की दरम्यानी रात, कोतमा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि उड़ीसा-छत्तीसगढ़ से एक सफेद रंग की सीजी पासिंग कार में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी की जा रही है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने कदम टोला जंगल में घेराबंदी की और मौके पर कार्रवाई की।
कार क्रमांक HL-2137 को घेराबंदी के दौरान एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा, जबकि दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान महेन्द्र उर्फ मिन्दा सोनी (24) निवासी वार्ड नं 05 कोतमा और अंगद सिंह गोड़ (26) निवासी भालूगुड़ार बिजुरी थाना बिजुरी जिला अनूपपुर के रूप में हुई।
पुलिस ने एक्सेंट कार की डिग्गी से 14 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 72.40 किलो, जिसकी कुल कीमत 7 लाख रुपये है, बरामद किया। साथ ही, 7 लाख रुपये की एक्सेंट कार और 12 हजार रुपये के दो मोबाइल भी जब्त किए गए। कुल जब्त संपत्ति की कीमत 14 लाख 12 हजार रुपये आंकी गई है।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि यह गांजा जयपुर, उड़ीसा से सद्दाम के द्वारा हजारी साकेत शहडोल को देने के लिए लाया जा रहा था। इस मामले में महेन्द्र सोनी, अंगद सिंह, सद्दाम, विनय सोनी और अन्य के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट और धारा 61 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।
इस बड़ी कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतमा सुन्द्रेश सिंह, उप निरीक्षक डी.एस. बागरी, सउनि बृजेश कुमार पाण्डेय, प्र.आर. 119 कपिल उईके, प्र.आर. 116 रामपाल पटेल, प्र.आर. 86 भैरव सिंह, आर. 556 राकेश सिंह, आर. 435 संजय द्विवेदी, आर. 224 चक्रधर तिवारी, 219 मुमताज अहमद और सायबर सेल के प्र.आर. राजेन्द्र अहिरवार, आर. पंकज मिश्रा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी ने पुलिस टीम की सराहना की और मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान को और सख्त बनाने के निर्देश दिए।