लाखों की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार - YES NEWS

लाखों की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

0Shares

 

लाखों की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार,

आमजनों से तंत्र-मंत्र,भूतबाधा के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी

गाडरवारा l पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में थाना गाडरवारा पुलिस द्वारा आमजनों से तंत्र-मंत्र,भूतबाधा के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार,करीबन साढ़े 5 लाख रूपये नगदी सहित कुल 43 लाख रूपये कीमती संपत्ति जप्त की है दिनांक 28/06/2024 को प्रार्थी जन्डेल सिंह आत्मज दीनदयाल सिंह कौरव उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम भमका थाना गाडरवारा जिला नरसिंहपुर ने थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पत्र अनावेदक यशवंत प्रजापति एवं उसके पुत्र केशवराज उर्फ अमन प्रजापति के द्वारा छलपूर्वक उसके साथ 14 लाख 68 हजार रूपये व अन्य लोगों के साथ लाखों रूपयों की धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट दर्ज करने के संबंध में पेश किया । उक्त आवेदन पत्र अवलोकन पर आरोपीगण द्वारा प्रथम दृष्टया अपराध धारा 420 भारतीय दंड विधान का घटित करना पाये जाने से आरोपी यशवंत प्रजापति एवं उसके पुत्र केशवराज उर्फ अमन प्रजापति के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । .प्रार्थी जन्डेल कौरव ने बताया कि उसके चचेरे भाई राजा कौरव के ऊपर मिट्टी गिर जाने से घायल हो गये थे जो ठीक नहीं हो रहे थे । जिनको ठीक करने के लिये वह तांत्रिक गुरूजी डॉ. यशवंत प्रजापति के पास गये,जिन्होंने राजा पर भूत बाधा की कहकर विशेष पूजा करने को कहा । पूजा ना होने पर एक सप्ताह में राजा कौरव की मृत्यु हो जाने की बात कही । प्रार्थी ने तांत्रिक की बात को अनदेखा अनसुना कर दिया किंतु एक सप्ताह के भीतर राजा कौरव की मृत्यु हो गई । पुनः तांत्रिक यशवंत प्रजापति के पास दिसम्बर 2023 में गए तब तांत्रिक यशवंत प्रजापति ने बोला कि मेरे कहे अनुसार नहीं चलोगे तो मारे जाओगे । मुझसे पूजा पाठ करवाओ नहीं तो 3 दिन के भीतर तुम्हारे छोटे भाई की लड़की सुषमा कौरव की मृत्यु हो जायेगी । पूजा पाठ हेतु तांत्रिक यशवंत प्रजापति ने 14 लाख 68 हजार रूपये नगद पूजा के रखना पड़ेगा । जिसमें से 68 हजार रूपये पूजा पाठ में खर्च हो जाएगें तथा 14 लाख वापस कर दिये जाएगें। प्रार्थी के पास इतने पैसे नहीं है बोले तो तांत्रिक ने पूजा पाठ करने से मना कर दिया ।
जिसके तीन दिन में छोटे भाई की लड़की के द्वारा फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई । तब यह लोग घबराकर तांत्रिक के पास पहुँचे और तांत्रिक ने बताया कि तुम्हारे परिवार में भूत प्रेत की बाधाएँ हैं । जल्दी पूजा पाठ नहीं करवाओगे तो इस बार 3 माह में तुम्हारी एवं तुम्हारे दोनों बेटे सोमलेश कौरव और कमलेश कौरव की मृत्यु हो जायेगी । डर के कारण पैसों का जुगाड़ करके दिनांक 23 दिसम्बर 2024 को यह लोग 14 लाख 68 हजार रूपये लेकर तांत्रिक के घर गए तब तांत्रिक यशवंत प्रजापति और उसके बेटे केशवराज प्रजापति ने यह पैसे अपने घर में बने देवी के स्थान पर रख दिये । उसके बाद तांत्रिक यशवंत प्रजापति एवं उसका बेटा केशव राज उर्फ अमन प्रजापति दोनों प्रार्थी के घर आये पूजा पाठ की और बोले अब कोई समस्या नहीं हैं । जब इन लोगों ने पूजा में रखे 14 लाख रूपये वापस माँगे तो तांत्रिक यशवंत प्रजापति ने कहा कि अभी 6 महीने पैसों को देवी के स्थान पर रहने दो नहीं तो बाधाएँ वापस लौट सकती है । 6 माह उपराँत जब 05/06/2024 को तांत्रिक यशवंत प्रजापति के घर पैसे वापस लेने गए तो तांत्रिक के घर ताला लगा हुआ था ।इसी प्रकार तांत्रिक यशवंत प्रजापति के द्वारा सोमनाथ कौरव पिता रामकुमार कौरव उम्र 30 साल निवासी भमका से उनके दोनों नातियों की मृत्यु हो जाने की कहकर 16 लाख 80 हजार रूपये, राघवेन्द्र कौरव पिता बालचंद कौरव निवासी भमका से उसके बच्चे एवं उसके भाई दीपक के साथ संक्रांति तक अनहोनी हो जाने की कहकर उनके के साथ कुल 09 लाख 51 हजार रूपये, प्रदीप कौरव पिता स्व.लालजी कौरव,फूलचंद कौरव पिता स्व.कन्हैयालाल कौरव एवं रामफल कौरव पिता सियाराम कौरव सभी निवासी भमका से मृतक राजा कौरव द्वारा रेत खदान से पूजा पर पाँव रख देने से प्रेत बाधा घर आ जाने का डर दिखाकर तीनों के साथ कुल 12 लाख 68 हजार रूपये,. संजू कौरव पिता मेहरबान कौरव निवासी ग्राम कैंकरा से उसके भतीजे का पेट दर्द का ईलाज तंत्र-मंत्र से करने की कहकर उसके साथ 03 लाख 68 हजार रूपये ,. गनेश कौरव पिता जशमन सिंह कौरव निवासी पुआँरिया से उसके पुत्र हर्षित एवं छोटे भाई पवन कौरव की 03 माह में मृत्यु हो जाने की कहकर उसके साथ 16 लाख 68 रूपये , अनिल कौरव धनराज कौरव निवासी कैंकरा से उसकी भाभी के मानसिक रोग का ईलाज प्रेत बाधा का पूजन से करने की कहकर उसके साथ 04 लाख 68 हजार रूपये इसी प्रकार से छलपूर्वक 64 लाख 03 हजार रूपये की धोखाधड़ी की गई हैं ।तकनीकी साक्ष्य एवं स्थानीय मुखबिर सूचना पर आरोपी को किया गिरफ्तार:- आमजनों से तंत्र-मंत्र,भूतबाधा के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले आरोपीगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर अमित कुमार के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर नागेन्द्र पटेरिया के निर्देशन में विशेष पुलिस टीम गठित की गई । पुलिस टीम द्वारा आरोपी तांत्रिक यशवंत कुमार प्रजापति के संबंध में जानकारी एकत्र की गई । तकनीकी साक्ष्यों एवं प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी यशवंत कुमार प्रजापति का सागर में होना ज्ञात हुआ । सूचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम को तत्काल सागर रवाना किया गया । पुलिस टीम ने स्थानीय मुखबिर की मदद से दिनांक 29/06/2024 की रात सनराईस मेगा सिटी कॉलोनी सागर से आरोपी यशवंत कुमार प्रजापति को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया । जिसने पूछताछ पर अपना नाम डॉक्टर उर्फ गुरूजी उर्फ यशवंत कुमार प्रजापति पिता सीताराम प्रजापति उम्र 45 वर्ष ग्राम केसली तहसील के पास थाना केसली जिला सागर का निवासी होना,इंदिरा वार्ड काबरा पेट्रोल पंप के पास वार्ड नं.3 गाडरवारा जिला नरसिंहपुर में तथा वर्तमान में सनराईस मेगा सिटी कॉलोनी सागर में रहना एवं पूर्व में गाडरवारा में गुनियाई,पंडियाई व डॉक्टरी का काम करना बताया । जिससे घटना के संबंध में सूझबूझ से क्रमबद्ध पूछताछ करने पर आरोपी डॉक्टर उर्फ गुरूजी उर्फ यशवंत कुमार प्रजापति के द्वारा अपने पुत्र केशवराज उर्फ अमन प्रजापति एवं ग्राम कैंकरा निवासी गुनिया कमलेश कहार के साथ मिलकर लोगों के विषय में उनके घर के सदस्यों विशेषकर घर की महिलाओं से घर-परिवार में बीमार व्यक्तियों तथा परेशानियों की जानकारी हासिल कर भूत-बाधा दूर करने की पूजा पाठ के नाम पर धोखाधड़ी करना स्वीकार किया । पुलिस टीम द्वारा दिनांक 30/06/2024 की देर रात प्रकरण के अन्य आरोपी कमलेश कहार पिता मूलचंद कहार उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम कैंकरा को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। प्रकरण के आरोपीगण डॉक्टर उर्फ गुरूजी उर्फ यशवंत कुमार प्रजापति एवं कमलेश कहार के कब्जे से पुलिस टीम द्वारा1. नगदी 5 लाख 40 हजार रूपये2. करीबन 13 लाख 50 हजार रूपये कीमती सोना-चाँदी के जेवर,3. एक अर्टिगा कार,4. एक स्विफ्ट डिजायर कार,5. चार मोबाईल,6. बैंक खातों संबंधी दस्तावेज,7. विजटिंग कार्ड,8. पूजन सामग्री कुल कीमती करीबन 43 लाख रूपये जप्त किये गये है । माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर प्रकरण के गिरफ्तारशुदा आरोपी कमलेश कहार को ज्यूडिशियल रिमांड एवं जप्ती कार्यवाही तथा अग्रिम अनुसंधान हेतु आरोपी डॉक्टर उर्फ गुरूजी उर्फ यशवंत कुमार प्रजापति की 02 दिवस पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है ।

आरोपीगण की गिरफ्तारी एवं जब्ती में इनकी रही सराहनीय भूमिका

एस.डी.ओ.पी. गाडरवारा रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गाडरवारा निरीक्षक उमेश तिवारी के साथ उप निरीक्षक वर्षा धाकड़,अमित गोंटिया, वरिष्ठ आरक्षक राजेश बागरी की विशेष योगदान एवं आरक्षक कमलेश,बालकिशन रघुवंशी,अभिषेक सूर्यवंशी,सुजीत बागरी,ऐश्वर्य वेंकट,सोहेब खान हरिशंकर ,उत्तम उचाड़िया, मोहन चौरे,महिला आरक्षक कुमुद पाठक,शिवा ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *