रोटरी क्लब ने किया अस्पताल मे खिचड़ी एवं फल का वितरण!
गाडरवारा l !रोटरी क्लब के नए सत्र 2024- 25 की शुरुआत अस्पताल परिसर में मानव सेवा संघ के माध्यम से खिचड़ी एवं फल का वितरण करके की गई!जिसमें सर्वप्रथम मां अन्नपूर्णा जी का पूजन कर दीप प्रज्वलित कर आरती की गई!इसके उपरांत अस्पताल में उपस्थित सभी मरीजों व उनके परिजनों को खिचड़ी व फल का वितरण किया गया!इस कार्यक्रम में मानव सेवा संघ परिवार रोटरी क्लब के अध्यक्ष मनीष जायसवाल सचिव अभिषेक बड़कुर,कोषाध्यक्ष प्रियंक सोनी वरिष्ठ सदस्य अरुण तिवारी,सुनील श्रीवास्तव,रमाकांत गुप्ता,नीलेश साहू अस्पताल स्टाफ उपस्थित रहा l उपरोक्त जानकारी क्लब मीडिया प्रभारी नीलेश साहू द्वारा दी गई l