परिवर्तन के तीन नये आयाम:पारदर्शिता, सशक्त ,और अविलम्ब न्याय, ब्रिटिश कानून हुआ अलविदा,आज से लागू हुए तीन नए कानून
कटनी । आज से तीन नए कानून भारतीय न्याय सहिंता 2023,भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023,भारतीय साक्ष्य अधिनियम2023 मे लागू हो रहे है।जिससे लोगो को जल्द न्याय मिल सकेगा। नए तीनो कानूनों से लोगो को अवगत कराने के उद्देश्य एनकेजे थाना परिषर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया ।जागरूकता कार्यक्रम में शिक्षक, वकील , छात्र ,लॉ स्टूडेंड सहित महिलाये कार्यक्रम में समलितव हुए। जागरुकता कार्यक्रम में एनकेजे थाना प्रभारी नीरज दुबे द्वारा नए कानून के विषय मे लोगो को जानकारी प्रदान की । तथा लोगो को जो नए कानून से किस तरह जल्द न्याय मिल सकेगा उसकी जानकारी प्रदान की गई ।