नदियों की सफाई को चले अभियान के साथ लिया संकल्प
उमरार बचाओ अभियान के तहत लगातार 8 दिनों से चल रहा श्रमदान
उमरिया से धर्मेंद्र साहू की रिपोर्ट
दिनांक08/04/2021
उमरिया। शिवशंकर शर्मा ने बताया कि नवांकुर संस्था जनहित मानव विकास सेवा संस्थान उमरिया द्वारा सुंदरीकरण के साथ नदियों की सफाई का काम भी युद्ध स्तर पर शुरू किया गया मप्र जन अभियान परिषद द्वारा चलाये जा रहा नदी सफाई अभियान के तहत आज आठवा दिन जिसमे जनहित संस्था के सूरज कुमार सोनी अध्यक्ष, प्रकाश राजपूत सचिव, ऋषिकेश रजक उपाध्यक्ष, राकेश दर्दवंशी,नीरज बर्मन, राकेश यादव, आकाश बर्मन, अमित प्रसाद, बाबू लाल भिवनिया और अन्य सदस्य उपस्थित रहे
परिषद का मूल्य उद्देश्य है कि ज़िले के सामाजिक संगठन को जोड़ना सामंजस बनाना,
