देश में नए कानून लागू होने पर चौकी केशवाही में बुलाई गई क्षेत्रीय बैठक - YES NEWS

देश में नए कानून लागू होने पर चौकी केशवाही में बुलाई गई क्षेत्रीय बैठक

0Shares

देश में नए कानून लागू होने पर चौकी केशवाही में बुलाई गई क्षेत्रीय बैठक

शहडोल 01 जुलाई 2024 यस न्यूज प्रतिनिधि चेतराम शर्मा

अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे कानून बदल कर नए कानून लागू किए जा रहे हैं , गुलामी की मानसिकता वाले पुराने कानून को हटाकर भारतीयता के भाव को प्रदर्शित करने वाले तीन नए कानून भारतीय न्याय संहिता , भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, और भारतीय साक्ष्य अधिनियम को लागू किया जा रहा है।

देश में नए कानून लागू होने पर आज 1 जुलाई 2024 को चौकी केशवाही थाना बुढ़ार जिला शहडोल मध्य प्रदेश में क्षेत्रीय मीटिंग का आयोजन चौकी प्रभारी केशवाही आशीष झारिया के अध्यक्षता में शाम को 4:00 बजे से की गई।
इस सभा में चौकी प्रभारी आशीष झारिया के द्वारा उपस्थित जनो को नये कानून के विषय में बृहद जानकारी दी गई। उनके द्वारा बतलाया गया कानून को और अधिक सरल बनाया गया है। आन लाइन एफ. आई. आर. किया जा सकता है, मुकदमा जल्द निपटाये जाएंगे, 45 दिन के अंदर न्यायालय को फैसला देना होगा, सम्मन वारंट तामील डिजिटल रूप में भी मान्य होगी। महिलाओं के लिए भी कानून बनाये गए हैं। यदि किसी के द्वारा एकसीडेंट हो गया तो वहाँ से जख्मी ब्यक्ति को हॉस्पिटल ले जाना चाहिए, क्योंकी एकसीडेंट जान बूझ कर नहीं किया जाता है सहानुभूति मिलेगी, भागने पर कठोर दंड मिलेगा। पुलिश अब जब्ती पर भी अब वीडिओ रिकॉर्डिंग होगी जिससे मुलजिम नहीं बच सकेगा। संविधान में कई धाराओं को बदला गया है।
इस अवसर पर ये रहे उपस्थित — चौकी प्रभारी केशवाहीआशीष झारिया, ए. एस.आई .रामेश्वर पाण्डे, प्रधान आरक्षक आमाष , प्रधान आरक्षक मान सिंह, आरक्षक अमित तिवारी, आरक्षक गणेश सिंह, आरक्षक प्रशांत पनारिया, सरपंच जमुनिहाँ नारायण सिंह, सदर केशवाही मो. इस्माईल खाँ, मण्डल केशवाही के उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह, मो. रियाजुद्दीन, मो. शलीम, कन्हैया लाल गुप्ता, धनराज शुक्ला, मो. खलील, शम्भू सिंह, बद्री सिंह, मो. इबरार खाँ, पप्पू साहू, नानहस विश्वकर्मा, कृष्ण कुमार पनिका, भईया लाल , ग्राम रक्षा समिति के सदस्य प्रदीप गुप्ता, आदि लोगों की उपस्थिति रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *