शासकीय जर्जर भवन में संचालित हो रहा प्राइवेट स्कूल - YES NEWS

शासकीय जर्जर भवन में संचालित हो रहा प्राइवेट स्कूल

0Shares

शासकीय जर्जर भवन में संचालित हो रहा प्राइवेट स्कूल

क्षेत्रीय जनपद सदस्य ने जिला शिक्षा अधिकारी को जांच कर, उचित कार्रवाई के लिए सौपा ज्ञापन

जिला ब्यूरो यश न्यूज

संतोष पटेल

विकासखंड बिछिया अंतर्गत ककैया ग्राम में विद्या निकेतन स्कूल का मामला

मंडला/विकासखंड बिछिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत ककैया में जर्जर हालत में शासकीय भवन पर संचालित प्राइवेट स्कूल विद्या निकेतन लग रहा है l जिसमें बच्चों के साथ कभी भी, अनहोनी की आशंका बनी हुई है l इस संबंध में क्षेत्रीय जनपद सदस्य क्रमांक 9 मुर्गन ठाकुर के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी मंडला को ज्ञापन के माध्यम से उचित कार्रवाई की मांग की गई है l

जानकारी के अनुसार मंडला जिले के बिछिया विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत ककैया में बहुत गत वर्ष पहले पंचायत के लिए बने भवन जर्जर हो जाने के बाद,उसमें अब विद्या निकेतन स्कूल संचालित किया जा रहा है l जिसमें भवन पर तीन कमरे हैं जो जर्जर हालत में है ऐसे में इन्ही के बीच बच्चों को अध्ययन दिया जा रहा है, जो किसी रिक्श से बड़ा काम नहीं है l क्षेत्रीय जनपद सदस्य ने ज्ञापन में बताया है कि सरकारी भवन में 2,3 कमरे हैं जो जर्जर में है, वही बच्चों के लिए बाउंड्री वॉल भी नहीं है, इसके अलावा पीने की समस्या भी स्कूल में बनी हुई है, और तो और स्कूल रोड के नजदीक है इससे बच्चों के साथ हादसे की संभावना भी है l

प्राइवेट स्कूल प्राचार्य के द्वारा, दबंगई से सरकारी भवन में स्कूल लगाया जा रहा है,और वही बाउंड्री वॉल के लिए पर्याप्त जगह बनाने के चलते आसपास से घिरे दीवारों को तोड़ा जा रहा है l इसे देखते हुए क्षेत्रीय जनपद सदस्य के द्वारा बीते दिनों 24 तारीख को जिला शिक्षा अधिकारी मंडला कार्यालय में पहुंच ज्ञापन के माध्यम से स्कूल की स्थिति को दर्शाया गया है, और प्राचार्य स्कूल के ऊपर उचित कार्रवाई की मांग की गई है l

इनका कहना है जिला शिक्षा अधिकारी मुन्नीबाई..

ज्ञापन मुझे प्राप्त हुआ है, विकासखंड शिक्षा अधिकारी बी ओ को पत्राचार कर स्कूल में जांच के लिए कह दिया गया है l

वही इस संबंध में विद्या निकेतन स्कूल के प्राचार्य से भी जानकारी लेना चाही गई तो उनके द्वारा यह कह दिया गया कि, यह सब जिलाधिकारी बताएंगे मुझे कुछ भी पता नहीं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *