सहायक संचालक को सेवानिवृति पर दी विदाई
गाडरवारा। l बीते शनिवार को विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय साईंखेड़ा में पदस्थ सहायक संचालक (बीईओ) प्रतापनारायण आर्य को शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त होने पर स्थानीय पीएमश्री शासकीय कन्या नवीन उ मा विद्यालय परिसर में आयोजित विदाई कार्यक्रम में अनेक प्राचार्यो एवं शिक्षकों ने शाल, श्रीफल एवं उपहार देकर भव्य दी गई। विदाई कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की देवी माँ सरस्वती के चित्र का पूजन कर अतिथियों द्वारा किया गया तदोपरांत मंचासीन अतिथियों का स्वागत लिपिक अमित पटैल, किरण अग्रवाल, शरद दुबे, हरिओम जाटव सहित शिक्षक संदर्भ समूह के शिक्षकों सिराज अहमद सिद्दिकी , मधुसूदन पटैल, हल्केवीर पटैल सहित अनेक क्षेत्रीय शिक्षकों ने किया। विदाई कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम श्रीमती कलावती ब्यारे ने कहा कि शिक्षक बच्चों के भविष्य निर्माण का कार्य करते है । निर्वाचन एवं अन्य शासकीय कार्यों को भी शिक्षक सक्रियता से करते हैं। श्री प्रतापनारायण जी ने भी अपने दायित्व का निर्वाहन ईमानदारी से किया है। उन्होंने कार्यक्रम में आगे कहा कि शासकीय सेवा में रहते हुए हम सभी को बेहतर से बेहतर कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त हो रहे प्रतापनारायण ने अपने उदबोधन में कहा कि मैंने सदैव अपने कर्तव्य का निर्वाहन पूर्ण सक्रियता से किया। मुझे मेरे सम्पूर्ण सेवाकाल में जिन भी अधिकारियों एवं शिक्षकों का सहयोग मिला उनके लिए सदैव आभारी हूँ। कार्यक्रम को अनेक प्राचार्यो एवं शिक्षकों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का मंच संचालन बीएसी पवन राजौरिया एवं अंत मे आभार प्रदर्शन लिपिक अमित पटैल ने किया। विदाई कार्यक्रम में स्थानीय प्राचार्य श्रीमती आरती पाठक , बीआरसी संदीप स्थापक सहित अनेक क्षेत्रीय प्राचार्यो, शिक्षकों ,लिपिकों , अजाक्स के सदस्यों एवं श्री आर्य के परिवार के सदस्यों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।