चार साल का संघर्ष: राजगढ़ में दलित किसान की ज़मीन सीमांकन की अनदेखी - YES NEWS

चार साल का संघर्ष: राजगढ़ में दलित किसान की ज़मीन सीमांकन की अनदेखी

0Shares

4 साल तक चक्कर लगवाने के बाद भी नहीं होता है, राजगढ़ जिले में सीमांकन।

संवादाता बनवारी कटारिया

राजगढ़। जीरापुर तहसील के लक्ष्मीपुरा का दलित किसान बीते 4 सालो से दफ्तरों के चक्कर लगा रहा है लेकिन उसका राजस्व विभाग द्वारा उसका सीमांकन नहीं किया जा रहा है। मंगलवार को जनसुनवाई में अपनी शिकायत दर्ज कराने के बाद शिवलाला ने मीडिया को बताया की वह 4 साल से दफ्तरों के चक्कर काट रहा है लेकिन उसका सीमांकन नहीं हो रहा उसकी जमीन पर गांव के ही दबंग लोगो ने कब्जा कर रखा है। बता दे की जिले में अधिकतर दलितों की जमीनों पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है, लेकिन प्रशासन द्वारा उनपर कोई कार्यवाही नही की जाती है, ऐसे में प्रशासन पर सवाल या निशान खड़े होते हैं, आखिर दलितों की जमीनों से कब्जा हटवाने में प्रशासन लापरवाही क्यों बरतता है, क्या राजगढ़ प्रशासन विशेष वर्ग के काम में ध्यान नहीं देता या किसी राजनीतिक दबाव के कारण ऐसे मामलो में कार्यवाही नही होती।
अब देखना होगा प्रशासन द्वारा इन लोगो पर क्या करवाही होती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *