*लड़का-लड़की एक बराबर शिक्षा, पोषण एक बराबर*
दस्तक बाल समूह के जिला स्तरीय प्रशिक्षण में शामिल बच्चों ने निकाली
बाल अधिकार रैली
यश न्यूज़ प्रतिनिधि अजय सोनी उमरिया
उमरिया- 27 जून 2024
पढ़ने लिखने जाएंगे अपना नाम कमायेंगे, पर्यावरण बचायेंगे हवा पानी पाएंगे, लड़का-लड़की एक बराबर शिक्षा पोषण एक बराबर और बच्चों की एकता जिंदाबाद जैसे नारों से घोघरी गांव की गलियां गूंज उठी. य़ह मौका था विकास संवाद द्वारा आयोजित दस्तक बाल समूह के जिला स्तरीय प्रशिक्षण का जब आकाशकोट अंचल के 25 गांव से 50 बच्चों ने चंदिया तहसील के ग्राम घोघरी में अपने शिक्षा, पर्यावरण और पोषण अधिकार को लेकर जागरुकता रैली निकाली.
*बच्चों ने जाने अपने अधिकार*
प्रकृति मंडपम में आयोजित बच्चों के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में विकास संवाद संस्था के दस्तक परियोजना के राज्य सह समन्वयक रामकुमार विद्यार्थी ने बच्चों के जीवन, स्वास्थ्य, सुरक्षा, शिक्षा एवं पोषण सम्बन्धी अधिकारों की खेल-खेल में जानकारी प्रदान की. इसके साथ ही लड़के-लड़कियों के बीच भेदभाव और बातचीत में झिझक खत्म करने के लिए दोस्ती खेल और मेलजोल गतिविधि का आयोजन किया गया.
प्रशिक्षण के दौरान बच्चों ने विलुप्त हो रहे बीजों को इकट्ठा करके सीड बॉल बनाने और पौधे उगाने की प्रक्रिया को समझा साथ ही एक-एक सीड बॉल का रोपण भी किया. गौर तलब है कि दस्तक बाल व किशोरी समूह द्वारा जिले के 25 गांव में लगभग 3000 सीड बॉल तैयार कर फैलाए जा रहे हैं जो कि पर्यावरण एवं जैव विविधता संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
*महुआ की छाँव में लगा बाल चौपाल*
रोजाना के घरेलू कामकाज और पढ़ाई की भागदौड़ के बीच तमाम बच्चे जब खेल कूद से दूर होते जा रहे हैं ऐसे में दस्तक समूह के सदस्य आपस में परंपरागत खेल खेल रहे हैं. यहां प्रशिक्षण में शामिल बच्चों ने महुआ पेड़ की सघन छाँव में बैठकर गीत कविता के साथ अपने समूह से जुड़े अनुभव साझा किए. इसके साथ ही सभी बच्चों ने टायर झूले और मचान का जमकर मजा लिया.
प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में भूपेंद्र त्रिपाठी, जीतेन्द्र गौतम, संपत नामदेव, नगीना, फूल बाई, वृंदावन, बीरेन्द्र गौतम आदि जनों का विशेष योगदान रहा.