प्रत्येक मॉडल ग्रामों में कुड़े के कलेक्शन, सेग्रीगेशन व खाद निर्माण पर बल-जिलाधिकारी

0Shares

भदोही 27 जून 2024ः-(नितेश उपाध्याय)जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) मैनेजमेन्ट कमेटी की जिलाधिकारी विशाल सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के विभिन्न आयामों व अद्यतन जानकारियों से जिलाधिकारी को अवगत कराया।
जिलाधिकारी ने समस्त विकास खण्डो में चयनित 12 मॉडल ग्रामों में डोर-टू-डोर कुड़ा कलेक्शन किये जाने हेतु ई-रिक्शा/सम्बन्धित फर्म आदि द्वारा यूजर चार्ज लेकर क्रियान्वयन पर बल दिया। उन्होंने आरगैनिक कुड़े को गढ्ढ़े में दबाकर खाद बनाने पर बल दिया। साथ ही विभिन्न प्रकार के पॉलिथीनों के रिसाईकिल प्रक्रिया पर बल दिया। उन्होंने जनपदवासियों से अपील किया कि सब्जी व फल खरीदने जाते समय जूट/कपड़े का थैले का प्रयोग करें। उन्होंने समस्त बीडीओ को निर्देशित किया कि 15 जुलाई तक प्रत्येक विकास खण्ड के कम से कम एक मॉडल गॉव में डोर-टू-डोर कुड़ा कलेक्शन सहित सभी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाय। जिसका उनके द्वारा निरीक्षण भी किया जायेगा।
वित्तीय वर्ष-2023-24 हेतु व्यक्तिगत शौचालय निर्माण हेतु कुल लक्ष्य 15630 के सापेक्ष सामान्य ग्रामों में 13490 तथा गंगा के किनारे ग्रामों में 4140 लाभार्थियों को प्रथम व द्वितीय किस्त अन्तरित कर शौचालय का निर्माण/जीओ टैग करा दिया गया है। वित्तीय 2024-25 में कुल लक्ष्य 15142 मिशन द्वारा निर्धारित। वित्तीय वर्ष-2024-25 जनपद में अवशेष सभी 196 ग्राम पंचायतों के 446 राजस्व ग्रामों का चयन किया गया है। मॉडल ग्रामों में आरआरसी हेतु जमीन की उपलब्धता के सम्बन्ध में तीनों तहसीलों के सभी विकास खण्डों में कुल प्रस्तावित आरआरसी निर्माण 349, भूमि उपलब्ध 259, भूमि अनुपलब्ध 86 है। जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देशित किया कि हमारें स्तर से एक पत्र बनाकर तीनों एसडीएम को प्रेषित करा दिजिए कि निर्धारित समय सीमा में भूमि उपलब्धता सुनिश्चित कराये। वित्तीय वर्ष 2024-25 में जनपद में अवशेष ग्राम चूकि आबादी में छूटे है। अतः इन ग्रामों में धनराशि की आवंटन कम है। इसी लिए इन ग्राम पंचायतों में मीनी आरआरसी निर्माण कराया जाना है। प्रत्येक मॉडल ग्रामों में जहॉ आरआरसी तैयार हो गयी है। वहॉ कुड़े की कलेक्शन, सेग्रीगेशन व खाद्य निर्माण हेतु ग्राम पंचातयों में वैकल्पित मैन पावर पर बल दिया गया। ग्राम पंचायतों में आस पास के कबाड़ियों की बैठक कर आरआरसी को मार्केट से लिंक कर इस कार्य हेतु वित का प्रबन्धन करने पर बल दिया गया। मॉडल ग्राम के विभिन्न स्थलों की स्थिति के क्रम में जनपद के कुल 1061 लक्ष्य के सापेक्ष 340 प्रगति प्राप्त हुई है, लगातार मॉडल ग्राम बनाये जाने का कार्य चल रहा है। जनपद में पंचायत सहायको के माध्यम से पूर्व में निर्मित कराये गये शौचालयों में लगभग 85 प्रतिशत रेट्रोफिटिंग का सर्वेक्षण कार्य कराया जा चुका है। आईईसी व प्रशासनिक मदो पर प्रशासनिक मद में अनुमन्य धनराशि व व्यय का विवरण पर बल दिया गया।
ग्रामीण बाजार सफाई अभियान, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, सामुदायिक निर्माण व संचालन, ओ0डी0एफ0 प्लस, चयनित 12 मॉडल ग्रामों की स्थिति पर विचार, रेट्रोफिटिंग की स्थिति, ओ0डी0एफ0 प्लस की विभिन्न स्तरों की प्रगति, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंन्ट की प्रगति, व स्वच्छ भारत मिशन के अन्य बिन्दुओ ंपर गहनता से विचार विमर्श किया गया। मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण मैनजमेन्ट के अन्तर्गत संचालित व क्रियाशील सभी कार्याे को गुणवत्ता के साथ ससमय पूर्ण करें। विकास कार्याे में लापरवाही बरतने पर सम्बन्धित के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। जिला पंचायत राज अधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने विभिन्न विकास कार्याे की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए उसके शत-प्रतिशत क्रियान्वयन पर जोर दिया।
बैठक में ब्लाक प्रमुख अभोली प्रियंका बिन्द, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संतोष कुमार चक, परियोजना निदेशक आदित्य कुमार, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 पंकज कुमार, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, स्वच्छ भारत मिशन के समन्वयक सरोज पाण्डेय, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *