उमरिया से धर्मेंद्र साहू की रिपोर्ट
दिनांक 05/04/2021
उमरिया| वैश्विक महामारी कोरोना का दूसरा चरण में जनहित मानव विकास सेवा संस्थान राहगीरों को दे रही मास्क और मास्क क्यो है जरूरी उसकी जानका री देने के साथ कर रही प्रेरित और जिनकी उम्र 45 वर्ष पूर्ण कर चुके है उनको टीकाकरण हेतु वैक्सीन सेंटर में ले जाकर पंजीयन कराकर टीका भी लगवाने के कार्य कर रही है
प्रतिदिन गरीबों के लिए लंच पैकेट तैयार कराए गए। इसके बाद सभी लंच पैकेट को कार्यकर्ताओं के द्वारा राहगीरों, रेलवे स्टेशन, रैन बसेरा, बस स्टैंड, सब्जी मंडी में रह रहे व्यक्तियो वितरित कराया गया। अध्यक्ष सूरज कुमार सोनी ने बताया लॉकडाउन की अवधि से यह सेवा नि:शुल्क जारी है, संस्थान का उद्देश्य है कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहने पाएगा।
अभी तक मिला विशेष सहयोग जिससे अरविंद बंसल, राकेश शर्मा, दीपक छतवानी, नीरज चंदानी, सुमित, किशन गुप्ता, ऋषिकेश रजक, अनिल यादव, प्रकाश राजपूत, राकेश दर्दवंशी टार्ज़न, जय कुमार सोनी, अभिनाश सोनी और अन्य साथियों का मिला सहयोग
