upsconline.nic.in वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड
उमरिया – 07/06/2024 – (आकाश सोनी) – संघ लोक सेवा आयोग ने 2024 की परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. यूपीएससी की परीक्षा इस बार लोकसभा चुनावों के चलते पूर्व तिथि से स्थगित करके 16 जून को कर दी गई थी. इस दौरान अभ्यर्थियों को अपनी पढ़ाई को और मजबूत करने का मौका भी मिल गया था.
संघ लोक सेवा आयोग भारत का संवैधानिक आयोग है जो प्रति वर्ष क्लास ए प्रशासनिक सेवकों की भर्ती हेतु विज्ञापन जारी करता है. वर्ष 2024 में यूपीएससी ने 1000 से भी अधिक पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था.
अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक निर्देश
यूपीएससी ने 2024 की प्रारंभिक परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड से साथ निर्देश जारी किए हैं जिसके अनुसार अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र में रिपोर्ट करना होगा. इलेक्ट्रॉनिक घड़ियां, ब्लूएटूथ, मोबाइल, या अन्य कोई भी गैजेट पूर्णतः प्रतिबंधित होगा. अभ्यर्थियों को नीली और काली डॉट पेन लेना जाना अनिवार्य होगा. पानी पीने के लिए पारदर्शी बोतल ले जा सकते हैं. एडमिट कार्ड के साथ पासपोर्ट कलर फ़ोटो ले जाएं.
यस न्यूज़ परिवार आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है.