कमिश्नर, एडीजीपी एवं प्रेक्षक ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण
मतगणना स्थल में बेहतर व्यवस्थाएं करने के दिए निर्देश
यस न्यूज ब्यूरो उमरिया
उमरिया 3 जून- कमिश्नर शहडोल संभाग बीएस जामोद, एडीजीपी शहडोल जोन डीसी सागर एवं मतगणना प्रेक्षक महफूज आलम ने जिला मुख्यालय उमरिया के शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज उमरिया में बनाए गए लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 4 जून होने वाले मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने मतगणना कर्मी एवं मीडिया कर्मियों के मतगणना कक्ष में प्रवेश करने की जानकारी ली।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्णेन्द्र कुमार जैन ने कमिश्नर को मतगणना स्थल की संपूर्ण व्यवस्था एवं प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। कमिश्नर ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन को निर्देश दिए की मतगणना स्थल में किसी भी प्रकार की कोई अवस्था ना हो यह सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए की मतगणना कार्य में लगे मतगणना कर्मचारी एवं मीडिया कर्मियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े इसकी पर्याप्त व्यवस्था करें। जिस पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए पेयजल व्यवस्था, पंखे कूलर की व्यवस्था के साथ-साथ अन्य मूलभूत व्यवस्थाएं की गई है। मतगणना स्थल के निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने उमरिया जिले के विधानसभा क्षेत्र 89 बांधवगढ़ एवं विधानसभा क्षेत्र 90 मानपुर के लिए बनाए गए मतगणना कक्ष का भी निरीक्षण किया, साथ ही कमिश्नर ने मतगणना टेबल, मतगणना कार्य में संलग्न अमले की संख्या, सुरक्षा व्यवस्था, लाइव स्ट्रीमिंग, साउंड सिस्टम, कम्प्यूटर सिस्टम, संख्या आदि के बारे में जानकारी ली। साथ ही मतगणना स्थल परिसर में निर्वाचन अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों के लिए स्ट्रांग रूम का सीसीटीवी लाईव डिस्प्ले तथा कक्ष से ही स्ट्रांग रूम की मॉनीटरिंग संबंधी व्यवस्था को भी देखा। कमिश्नर उमरिया जिले के मतगणना स्थल पर बनाए गए मीडिया कक्ष का भी अवलोकन किया तथा आवश्यक जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिव गोविंद सिंह मरकाम , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रतिपाल सिंह महोबिया, तहसीलदार बांधवगढ सतीश सोनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।