अनूपपुर। यस न्यूज जिला ब्यूरो दिगम्बर शर्मा
वन परिक्षेत्र कोतमा अंतर्गत बीट दैखल एवं हरद बीट में पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य वन विभाग के निर्देशन में लोगों को शपथ दिलाते हुए वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण किए जाने की अपील की गई । वही हरद बीट में पक्षियों के पानी के लिए व्यवस्था करवाई गई हैं और नियमित उसमें पानी डाला जाता है और देखरेख की जाती है । कार्यक्रम के दौरान शपथ दिलाते हुए कहां गया की अच्छी बारिश के लिए पौधों को संरक्षित करना अत्यंत आवश्यक है इसलिए अधिक से अधिक पौधे लगाए और उन्हें संरक्षित करें ताकि पर्यावरण शुद्ध हो और बारिश की समस्या ना हो वही व्यर्थ में बिजली का दुरुपयोग ना करें एवं एवं अधिक से अधिक मात्रा में पानी का संरक्षण करें और लोगों को भी पानी बिजली का संरक्षण करने के लिए प्रेरित करें ताकि आने वाले समय में बिजली और पानी की समस्या ना हो वन विभाग द्वारा पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ जंगलों की साफ सफाई कराई गई और वृक्षारोपण भी कराए गए और लोगों से भी बारिश के समय में अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाने की अपील की गई इस दौरान वन परिक्षेत्र सहायक लता विनोद कुमार मिश्रा, बीट गार्ड दैखल शंकरदीन द्विवेदी, बीट गार्ड हरद कुशल मानिकपुरी, बीट गार्ड लतार, शिव कुमार साहू,बीट गार्ड सकोला बिहारी रजक,बीट गार्ड धुरवासिन सोमपाल सिंह,सरपंच दिगम्बर सिंह ग्राम पंचायत दैखल, पूर्व सरपंच लालजी सिंह, समाजसेवी हरद सुरेंद्र सिंह, सहित चौकीदार एवं भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।