ब्यौहारी में ट्रांसफार्मर के लिए लगाए गए कूलर
85 डिग्री सेल्सियस तापमान ने विभाग की उड़ाई नींद
संभागीय ब्यूरो चीफ विनय द्विवेदी की रिपोर्ट
शहडोल – जिले में रोज बढ़ रहे तापमान में कारण भीषण गर्मी से इंसानों को ही नहीं बल्कि बिजली के बड़े – बड़े ट्रांसफार्मरों को भी ठंडा करने की जरूरत पड़ रही है. मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के ब्यौहारी में बनाए गए 33/11 केवी के सब स्टेशन में लगे ट्रांसफार्मरों को ठंडा रखने के लिए कूलर लगाए गए हैं. बताया जा रहा है कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि तापमान ज्यादा होने पर इनमें आग न लगे और बिजली की सप्लाई सुचारू रूप से चलती रहे।
वर्तमान में दिन प्रतिदिन भीषण गर्मी पड़ रही है और पारा 44 डिग्री के पार चल रहा है. ऐसे में बिना बिजली के दिन और रात काटना मुश्किल है. क्योंकि पंखा, कूलर, फ्रीज, एसी सब कुछ बिजली पर ही निर्भर है. वहीं गर्मी में निर्बाध बिजली सप्लाई हो सके इसके लिए ट्रांसफार्मर को भी ठंडा रखना जरूरी हो गया है. ऐसे में ट्रांसफार्मर को ठंडा रखने के लिए उनके पास कूलर लगाए गए हैं. अधिक तापमान बढ़ने पर ट्रांसफार्मर में आग लग जाती है। एक तरफ जहां गर्मी के चलते इंसानों से लेकर जानवरों तक का हाल-बेहाल है. वहीं बिजली ट्रांसफार्मरों का भी हाल खस्ता हो चुका है और यही वजह है कि एक इंसान से ज्यादा ट्रांसफार्मरों का ख्याल रखा जा रहा है. अब आप सोच रहे होंगे कि भला ऐसा कैसे हो सकता है?
लेकिन ये सच है.
दरअसल, मध्यप्रदेश के ब्यौहारी में बिजली विभाग ट्रांसफार्मरों को खराब होने से बचाने के लिए अस्थायी इंतजाम किया जा रहा है. जहां तहसील के पास बने पावर हाउस में ट्रांसफार्मर के सामने दो कूलर लगाए गए हैं। बिजली विभाग ने पावर हाउस में ट्रांसफार्मरों को ठंडा रखने के लिए बड़े कूलर लगाए हैं।