रेत के बडे और अवैध कारोबार को लेकर
भोपाल पहुची शिकायत पर ,बडी कार्यवाही के संकेत ?
(लक्ष्मीकांत चतुर्वेदी पत्रकार)
ब्यौहारी ! शहडोल जिले के ब्यौहारी क्षेत्र अंन्तर्गत चल रहे बडे और अवैध रेत गिट्टी पत्थर और मुरुम के कारोबार को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री डाक्टर मोहन सिह यादव के कार्यालय मे पहुची शिकायत पर क्षेत्र के तीन प्रमुख अधिकारियो पर बडी कार्यवाही के संकेत मिले है ! सी यम कार्यालय मे प्रमुख दायित्व सम्भाल रहे एक अधिकारी से फोन पर हुई चर्चा मे उन्होने कहा कि ब्यौहारी क्षेत्र अंन्तर्गत पदस्थ सरकारी जिम्मेवार तीन प्रमुख अधिकारियो की रेत के अवैध कारोबार मे मिलीभगत की गोपनीय शिकायत प्रमाणित दस्तावेज के साथ प्राप्त हुऐ है जिस पर कडी कार्रवाई होगी । नाम ना छापने की शर्त पर उनका कहना था कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय अभी लोकसभा चुनाव को लेकर ब्यस्त है और आचार संहिता भी लगी हुई है सारा मामला उनके संग्यान मे है 4 तारीख के बाद राजस्व और मायनिग तथा पुलिस विभाग मे गाज गिरना तय है क्षेत्रीय विधायक की संलिप्तताओ को लेकर उन्होने कुछ भी कहने से इंकार किया और फोन काट दिया । गौरतलब है कि भिण्ड मुरैना की तर्ज पर लडाई झगडा मारपीट और हत्या करके जिस तरह से ब्यौहारी को रेत की मंण्डी बना कारोबार किया कराया जा रहा है उससे एक तरफ सरकार की बहुत बडी किरकिरी तो हुई ही है साथ ही दूसरी तरफ आमजनमानस के बीच भी
आक्रोस और असंन्तोष फैला हुआ है । स्थानीय
विधायक शरद जुगलाल कोल के दूसरी बार विधायक बनते ही पूरे क्षेत्र मे माफियाराज कायम हो गया अधिकारियो के कार्यप्रणाली को लेकर तरह तरह के सवाल खडे हो रहे है जन हितैषी कार्य ठप्प है और अवैध कारोबार चल रहा है आसपास के नदी नालो मे जल सूखने के कारण कूपो के जल भी सूख गए है लोग बूद बूद पानी को तरस रहे है और अधिकारी नेता अवैध कारोबार मे संलग्न हो मालामाल हो रहे है । हालाकि अब यसडीयम तहसीलदार के भ्रष्टाचार को लेकर कार्यालय के बाबू भी मुखर हो चले है अब देखना यह है कि 4 जून के बाद किस तरह प्रशासनिक सर्जरी होती है और किस तरह की कार्यवाही ?