सिंधी पंचायत नैनपुर द्वारा की जा रही है नेक सेवाएं
रिपोर्टर अभिलाषा पटेल मंडला/नैनपुर
श्री झूलेलाल भगवान जी की किरपा से विगत 1माह से पूज्य सिंधी पंचायत नैनपुर द्वारा रेलवे स्टेशन में प्याऊ की सेवा की जा रही है, इतनी गर्मी व नौतपा के चलते ये नेक सेवा की हर व्यक्ति द्वारा प्रशंसा की जा रही है, पिछले 1माह से समाज के बच्चे, बड़े, युवा आदि द्वारा पानी पिलाने की सेवा निष्काम रूप से ट्रेनों में प्लेटफॉर्मो में की जा रही है, बीच बीच में तेज गर्मी पड़ने पर शरबत आदि भी पिलाया जा रहा है, आज भी नौतपा के चलते पूज्य सिंधी पंचायत नैनपुर द्वारा ट्रेनों में प्लेटफॉर्मो में शरबत बाटा गया, जिसमे पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष प्रकाश गाजरानी, चंद्रकुमार बब्बू नागपाल, प्रेम आसवानी, डॉ रितेश नावानी, कैलाश कटियार, कन्हैया खत्री, सत्येन्द्र गाजरानी, रूपेश कटियार, दिनेश नागपाल, सुनील पंजवानी, हरेश नागरानी, मनोज गाजरानी, ओमप्रकाश गेमनानी, गौरव नागपाल,साहिल गाजरानी, सागर चंदानी, विजय दरयानी आदि समाज के बच्चे युवा उपस्थित रहें।।