यस न्यूज ब्यूरो चीफ द्वारिका यादव की रिर्पोट
उमरिया– कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में स्टैडिंग कमेटी की बैठक संपन्न हुई । बैठक में सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह ओहरिया, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवगोविंद सिंह मरकाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, एसडीएम एवं ए आर ओ बांधवगढ रीता डेहरिया, एसडीएम एवं एआरओ मानपुर कमलेश नीरज, मास्टार ट्रेनर सुशील मिश्रा, निर्वाचन सुपरवाईजर हरिशंकर झारिया , राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि क्रमशः भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय, धनुषधारी सिंह, कांग्रेस से राजीव सिंह बघेल, बसपा से प्रदीप रजक, आम आदमी पार्टी से अषोक कुमार राय, एनसीपी से चंद्रमणि तिवारी, राजेन्द्र विष्वकर्मा उपस्थित रहे ।
बैठक में बताया गया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु उमरिया जिले की दो विधानसभा क्षेत्र क्रमशः 89 बांधवगढ एवं 90 मानपुर के मतगणना कार्य शासकीय पालीटेक्निक उमरिया में 4 जून प्रातः 8 बजे से किया जाएगा ।
विभिन्न अभ्यंर्थियों के अभिकर्ताओं से मतगणना स्थल पर 6 बजे आने का आग्रह किया गया । मतगणना स्थल में प्रवेश के समय परिचय पत्र एवं ए आर ओ व्दारा जारी नियुक्ति पत्र फोटो सहित लाने के लिए कहा गया है। मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। सुरक्षा अधिकारियों व्दारा चाहे जाने पर परिचय पत्र दिखाने का भी आग्रह किया गया। मतगणना संबंधी शिकायतों के लिए टोल फ्री नंबर 1950 का उपयोग किया जा सकता है । इसके साथ ही मतगणना कर्मियों , माइक्रो आब्जर्वर व मतगणना सहायको तथा मतगणना एजेंटों से संबंधित जानकारी उन तक पहुचाने के लिए कंट्रोल रूम में टेलीफोन की व्यवस्था की गई है। विधानसभा क्षेत्र 89 बांधवगढ के 271 मतदान केन्द्रो की मतगणना का कार्य 20 राउण्ड में किया जाएगा। 20वें चक्र में टेबल क्रमांक 1 से 5 में गणना होगी । इसी तरह विधानसभा क्षेत्र 90 मानपुर के 314 मतदान केन्द्रों की मतगणना का कार्य 23 राउण्ड में पूरी की जाएगी । 23 वें चक्र में टेबल क्रमांक 1 से 6 मे गणना होगी ।
प्रत्येक राउण्ड समाप्ति उपरांत डेटा को एंकोर पर डाला जाएगा। एंकोर पर एण्ट्री हेतु कम्प्यूटर व्यवस्था गणना हाल में ही आर ओ की टेबल के पास ही जाएगी अन्य हाल में नही । एंकोर एंट्री टेबल पर माइक्रो आब्जार्वर के साथ एक गणना अभिकर्ता को बैठने की अनुमति दी जाएगी । प्रत्येक गणना हाल में राउण्ड वार अभ्यर्थीवार प्राप्त मतों के परिणाम को प्रदर्शित करने हेतु ब्लैक बोर्ड, व्हाइट बोर्ड, टीव्ही की व्यवस्था की जाएगी। बोर्ड पर पहले से ही राउण्ड की संख्या एवं अभ्यर्थियों के नाम दर्ज किए जायेगे। आकडो की राउण्ड शीट पर प्रेक्षक के हस्ताक्षर होने तथा आर ओ व्दारा राउण्ड के परिणाम की घोषणा के उपरांत ब्लैक बोर्ड, टीवी पर प्रदर्शित किया जाएगा। स्ट्रांग रूम से अगले राउण्ड की ईव्हीएम उक्त प्रक्रिया पूर्ण होने पर ही गणना टेबल पर लाई जाएगी ।
किन्ही अपरिहार्य कारणो से यदि आर ओ निर्धारित दिनांक समय व स्थान पर गणना करने मे असमर्थ है तो वह आयोग के पूर्वानुमोदन से गणना स्थगित कर सकता है । ऐसी दशा में आर ओ गणना की नई तिथि, समय या स्थान का निर्धारण कर अभ्यर्थियों को लिखित सूचित करेगा। गणना परिसर मे किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति के प्रवेश को रोकने के लिए त्रिचक्रीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है । अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए । ग्राम पंचायत प्रधान, सरपंच, पंच, या म्यूनीसीपल कार्पाेरेशन या म्यूीनीपाल्टी का पार्षद और निर्वाचन क्षेत्र के स्थानीय निवासी की गणना अभिकर्ता के रूप में नियुक्ति पर कोई रोक नही है । यहां तक कि कोई भारतीय नागरिक एन आर आई के भी काउटिंग एजेंट बनने पर कोई रोक नही है । राजकीय सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति गणना अभिकर्ता नही हो सकता चाहे वह अपनी सुरक्षा को सरेण्डर कर रहा या त्याग रहा हो। गणना हाल मे गणना अभिकर्ता अपनी निर्धारित टेबल पर बैठेगे उन्हें हाल मे अन्य टेबलो पर घूमने की अनुमति नही होगी ।
गणना हाल मे टेबल क्रमवार लगाई जाएगी । गणना अभिकर्ता की बैठक व्यवस्था में राष्ट्रीय मान्यता प्राप्तदल के अभ्यर्थी के अभिकर्ता, राज्य का मान्यता प्राप्त दल के अभ्यर्थी के अभिकर्ता, अन्य राज्य का मान्यता प्राप्त दल जिसे उस क्षेत्र मे दल के आरक्षित प्रतीक पर निर्वाचन लडने की छूट दी है के अभ्यर्थी के अभिकर्ता, पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त दलों के अभ्यर्थी के अभिकर्ता, निर्दलीय उम्मीदवारों के अभिकर्ता बैठेगे । इसी तरह मतगणना हाल में मतो की गोपनीयता बनाये रखने, गणना केंद्र पर अनुशासन एवं शिष्टाचार बनाये रखने, मतगणना के दौरान वीडियो ग्राफी सीसीटीवी,गणना हाल में प्रवेश के हकदार व्यक्ति, व्हीव्हीपीएटी पेपर स्लिप काउंटिंग के बारे मे जानकारी दी गई ।