रीवा सहित मऊगंज जिले में मंगलवार दोपहर गर्मीं ने इस साल के सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। जहां मंगलवार दोपहर तापमान 48.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि सोमवार को सर्वाधिक तापमान 44.2 डिग्री दर्ज किया गया था।
यानी मंगलवार का दिन रीवा के लिए इस साल का सर्वाधिक गर्म दिन रहा है। वहीं मंगलवार को अभी तक न्यूनतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग की मानें तो रीवा में 8 जून तक ऐसी ही गर्मी पड़ने वाली है। आने वाले 4 दिनों में रीवा में मौसम का तापमान और भी बढ़ने वाला है।