मुख्य बातें
- ‘चोटी’ वाला और ‘राक्षस’ वाले बयान पर गिरिराज सिंह ने किया पलटवार
- केंद्रीय मंत्री सिंह ने कहा कि उन्हें अपने धर्म और संस्कृति पर गर्व है
- गिरिराज सिंह ने पूछा था कि ‘रोहिंग्याओं का गोत्र भी शांडिल्य तो नहीं हैं’
नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल में गुरुवार को चुनाव का दूसरा चरण संपन्न हुआ। गुरुवार को संपन्न हुए चुनाव में 80.43 प्रतिशत रिकॉर्ड मतदान हुआ। इस चरण में राज्य की सबसे हाई प्रोफाइल सीट नंदीग्राम में भी वोटिंग हुई। इस सीट पर 80.79 % मतदान हुआ। इस चुनाव में भाजपा और टीएमसी के बीच तीखी जुबानी जंग और आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिल रहा है। हावड़ा के उलुबेड़िया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीएमसी पर अपने नेताओं को राक्षस’ और ‘चोटी’ वाला कहे जाने का आरोप लगाया तो इसके थोड़ी देर बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस बारे में बयान दिया।
मुझे अपने धर्म और संस्कृति पर गर्व
सिंह ने कहा, ‘ममता बनर्जी के लोगों ने मुझे ‘राक्षस’ और ‘चोटी’ वाला कहा है। वे लोग चोटी, धर्म, जय श्रीराम के नारे से घृणा करते हैं। मुझे गर्व है कि ‘चोटी’ मेरा संस्कार एवं संस्कृति है। उन्हें बताना चाहिए कि एक तरफ वह ‘कलमा’ पढ़ रही थीं तो दूसरी तरफ अपना गोत्र बता रही हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘हम विकास की चर्चा करते हैं। मुझे अपने धर्म पर, संस्कृति पर गर्व है। उनसे (ममता बनर्जी) पूछना चाहिए, उधर कलमा पढ़ रही थी इधर गोत्र बता रही हैं, न माया मिली न राम।’