वाराणसी में डेंगू ने दी दस्तक,5 लोग मिले संक्रमित,स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर

सबसे पहले शेयर करें

वाराणसी ब्यूरो

वाराणसी में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। बुधवार को 15 लोगों की जांच रिपोर्ट में पांच मरीजों में डेंगू की पुष्टि होने से स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। वार्ड में मच्छरदानी सहित डेंगू मरीजों के इलाज से जुड़े जरूरी संसाधन भी रखवाए गए हैं। अमर उजाला ने बुधवार के अंक में अस्पतालों में डेंगू वार्ड न बनने की समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

बारिश के मौसम में जगह-जगह जलभराव, साफ-सफाई नहीं होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। इस वजह से डेंगू, मलेरिया के मरीज मिलने लगे हैं। खबर छपने के बाद मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा में दस बेड का डेंगू वार्ड बना दिया गया है। यहां एक मरीज को भर्ती भी किया गया है। प्रोटोकॉल के हिसाब से मरीज के बेड पर मच्छरदानी भी लगाई गई है। साथ ही जांच कराने के साथ ही परिजनों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: