संवाददाता, पोरसा (विनय की कलम से )
पोरसा। पिनाहट की माथुर वैश्य महिला मंडल ने सोमवार को पोरसा स्थित मुक्तिधाम महालोक पहुंचकर महाकाल का पंचामृत एवं 108 औषधियों से विशेष अभिषेक किया। इस अवसर पर मंडल की महिलाओं ने मुक्तिधाम की भव्यता की सराहना करते हुए संस्थापक डॉ. अनिल गुप्ता का शॉल और कृष्णमाला पहनाकर सम्मान किया।
महिला मंडल की सदस्यों ने महाकाल गर्भगृह में दर्शन कर ‘सत्यम शिवम् सुंदरम्’ की अनुभूति की और वातावरण में व्याप्त शांति व भक्ति का अनुभव किया। अभिषेक के उपरांत मंडल की सदस्याओं ने मुक्तिधाम परिसर का अवलोकन किया, जहां हरियाली, जलप्रपात, पक्षियों की कलरव, झूला, खरगोश और मछलियों ने सभी का मन मोह लिया।
पिनाहट से पधारी महिलाओं ने डॉ. अनिल गुप्ता के साथ-साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती लक्ष्मी गुप्ता एवं सहयोगी महेश पेंगोरिया को भी स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। मंडल ने मुक्तिधाम की सराहना करते हुए कहा कि पोरसा जैसे छोटे स्थान में इतनी सुंदर एवं शांति से परिपूर्ण अंतिम विश्राम स्थली का होना, यहाँ के नागरिकों की संवेदनशीलता और धार्मिक चेतना को दर्शाता है।
कार्यक्रम का समापन ‘जय महाकाल’ के घोष के साथ हुआ। महिला मंडल की इस श्रद्धा और सम्मान की पहल को स्थानीय नागरिकों ने भी सराहा।