भोपाल।
आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने आज किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्टर कार्यालय भोपाल में एक ज्ञापन प्रस्तुत किया। ज्ञापन में किसानों से संबंधित ऋण वसूली की समय सीमा को आगे बढ़ाने का अनुरोध किया गया है। इसके साथ ही, किसानों की फसलों की तुलाई के लिए तुलाई केंद्रों की संख्या बढ़ाने की भी मांग की गई। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि गेहूं की ट्रॉली से सीधे तुलाई की प्रक्रिया शुरू की जाए, जिससे किसानों को तुलाई करते समय किसी भी प्रकार की हानि न हो सके।
इस ज्ञापन में आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री श्री सज्जन सिंह परमार, प्रदेश कार्यालय प्रभारी आर.के. चौरसिया, प्रदेश संयुक्त सचिव मुन्ना सिंह चौहान, सोशल मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र नागले सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
आम आदमी पार्टी ने किसानों के हक में अपनी आवाज उठाते हुए प्रदेश सरकार से इन मांगों को शीघ्र लागू करने की अपील की है।