गुमशुदा युवक को फुनगा पुलिस ने किया दस्तयाब  - YES NEWS

गुमशुदा युवक को फुनगा पुलिस ने किया दस्तयाब 

0Shares

अनूपपुरयस न्यूज ब्यूरो दिगम्बर शर्मा

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी एवं एसडीओपी कोतमा के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अभियान के तहत गुमशुदा को दस्तयाब हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं इसी क्रम में अंतर्गत चौकी फुनगा द्वारा गुम बालक/बालिकाओं,महिलाओं की दस्तयाबी की प्रभावी कार्यवाही की जा रही है जिसमें अनूपपुर पुलिस द्वारा गुम बालिकाओं/महिलाओं का साइबर सेल एवं मुखबिर तंत्र से पता कर राज्य से एवं राज्य के बाहर से विभिन्न शहरों से दस्तयाब कर परिवार के सुपुर्द किया गया है। चौकी फुनगा थाना भालूमाड़ा के चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सोने सिंह परस्ते की पुलिस टीम ने चौकी क्षेत्र के छिल्पा निवासी पिछले 06 दिन से गुमशुदा गणेश प्रसाद साहू 20 वर्ष पिता लखन साहू निवासी छिल्पा को सकुशल दस्तयाब कर परिजनों के हवाले किया गया। उक्त दस्तयाब कार्यवाही में चौकी प्रभारी सोने सिंह परस्ते सहायक उप निरीक्षक कोमल अरजरिया, आरक्षक मोतीराम सोलंकी की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *