स्वामी वैद्य शाला आयुर्वेदिक पंचकर्म एवं फीजियो थेरेपी केंद्र, द्वारका सेक्टर 7 नई दिल्ली में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन - YES NEWS

स्वामी वैद्य शाला आयुर्वेदिक पंचकर्म एवं फीजियो थेरेपी केंद्र, द्वारका सेक्टर 7 नई दिल्ली में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन

0Shares

स्वामी वैद्य शाला आयुर्वेदिक पंचकर्म एवं फीजियो थेरेपी केंद्र, द्वारका सेक्टर 7 नई दिल्ली में एक विशेष कार्यक्रम दिनांक 09.मार्च रविवार को आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री विश्व हिंदू परिषद, संस्कृत विद्वान एवं दार्शनिक आचार्य राधा कृष्ण मनोड़ी जी ने “मानवीय जीवनमूल्यों के अनुपालन एवं संरक्षण के लिए सार्थक प्रयास” विषय पर व्याख्यान दिया।

आचार्य राधा कृष्ण मनोड़ी जी ने अपने व्याख्यान में गीता के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि कैसे गीता के सिद्धांतों को अपनाकर हम अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं। उन्होंने बताया कि गीता में वर्णित कर्मयोग, भक्तियोग और ज्ञानयोग के माध्यम से हम अपने जीवन को अधिक अर्थपूर्ण बना सकते हैं।
इस अवसर पर उन्होंने जीवन को संस्कारित करने के लिए सोलह संस्कारों का भी उल्लेख किया, एवं उसे अपनाने पर जोर दिया।

कार्यक्रम में स्वामी वैद्य शाला के संस्थापक एवं अध्यक्ष वैद्य डॉ स्वामीनाथ मिश्र जी ने भी आयुर्वेद से जुड़ी बातें बताईं और लोगों को आयुर्वेदिक जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि आयुर्वेद के माध्यम से कई बीमारियों का इलाज किया जा सकता है। उन्होंने आयुर्वेदिक जीवन शैली को जीवन में अपनाने पर भी जोर दिया और बताया कि कैसे आयुर्वेदिक आहार और विहार हमारे स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं। उन्होंने बताया कि आयुर्वेद में पंचकर्म विधि से कई शारीरिक-मानसिक समस्याएं दूर की जा सकती हैं।

कार्यक्रम का आयोजन स्वामी वैद्य शाला आयुर्वेदिक पंचकर्म एवं फीजियो थेरेपी केंद्र के द्वारा किया गया था।
कार्यक्रम का प्रारंभ आचार्य श्री राधा कृष्ण मनोड़ी जी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन, स्वस्ति वाचन पंडित श्री सतीश गौड़ एवं पंडित अजय जी के द्वारा किया गया।
पूरे दिन भर चले इस कार्यक्रम में प्रश्नोत्तर के अंतर्गत अनेक महत्वपूर्ण प्रश्नों का समाधान आचार्य जी के द्वारा किया गया। भोजन से पूर्व प्राणायाम एवं मेडिटेशन का प्रायोगिक अभ्यास भी डॉ मिश्र जी द्वारा कराया गया।

इस कार्यक्रम में अनेक सम्मानित गण और ईष्ट मित्रों की उपस्थिति रही, जिसमें प्रमुख रूप से श्री राजनाथ पाण्डेय से. निवृत्त दिल्ली पुलिस, श्री राजेश शर्मा से. निवृत्त भारतीय सेना, कैप्टन मनोज सिंह, श्री शाश्वत जी, श्री सुनील सिंघल जी, श्री जनक जी, श्री हरीश जी, श्री अजय पंडित जी, श्री चंदेल जी, श्री रंजीत जी, श्री ज्ञानी जी, डॉ अवधेश पाण्डेय डायरेक्टर, डॉ शिवानी मिश्रा पाण्डेय संचालिका स्वामी वैद्य शाला, श्रीमती स्वाति मिश्रा कला आचार्या, श्री दिलीप मिश्र, श्री अभिषेक मिश्र, कु. दीपिका, कु. कोमल एवं कई गणमान्य भी मौजूद रहे।

धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *