भालूमाड़ा पुलिस ने गुमशुदा नाबालिग किशोरी को किया दस्तयाब  - YES NEWS

भालूमाड़ा पुलिस ने गुमशुदा नाबालिग किशोरी को किया दस्तयाब 

0Shares

अनूपपुर

पुलिस अधीक्षक मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरीं तथा अनुविभागीय अधिकारी कोतमा (पुलिस) आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा अप.क्र. 82/2025 धारा 137(2), 87 बीएनएस के फरियादी घनश्याम गुप्ता (परिवर्तित नाम) निवासी तितरी पोंडी थाना भालूमाडा के द्वारा दिनांक 01/03/2025 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरी नाबालिक किशोरी कु. नीरजा (बदला हुआ नाम) पिता घनश्याम गुप्ता (परिवर्तित नाम) उम्र 17 वर्ष 3 माह निवासी तितरी पोंडी थाना भालूमाडा को दिनांक 28/02/2025 को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर भगा ले गया है की रिपोर्ट दर्ज कर अपराध की गंभीरता को देखते हुए भालूमाडा पुलिस स्टाफ द्वारा सक्रियता दिखाते हुए अपह्रता एवं अज्ञात आरोपी की पता तलास किया दौरान पता तलास अस्पताल चौकी अनूपपुर से सूचना मिली की एक व्यक्ति को नाबालिक लड़की के साथ पकडे जाने पर चौकी परिसर में बैठाये है तब भालूमाड़ा स्टाफ द्वारा तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के अन्दर उपरोक्त नाबालिग लड़की एवं संदेही आरोपी श्रीराम पनिका पिता गोविंद प्रसाद पनिका उम्र 24 वर्ष निवासी तितरी पोंडी को दिनांक 01/03/2025 को पुलिस सहा. केन्द्र जिला अस्पताल अनूपपुर से दस्तयाब कर थाना भालूमाड़ा लाये अपहर्ता से महिला सहा.उपनिरी. किरण मिश्रा द्वारा पूछताछ कर बयान लिया गया जो बताई कि संदेही द्वारा शादी का झांसा देकर बहला फुसला कर फुनगा ले गया व वहाँ शंकर मंदिर में शादी किया है कथन पर से आरोपी श्रीराम पनिका पिता गोविंद प्रसाद पनिका उम्र 24 वर्ष निवासी तितरी पोंडी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जिला जेल अनूपपुर भेजा गया है । अपहर्ता का माननीय न्यायालय से कथन करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया गया ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भालूमाड़ा निरीक्षक संजय खलको, सहायक उप निरीक्षक विनोद द्विवेदी, किरण मिश्रा, प्रधान आरक्षक अखिलेश तिवारी, सुखेन्द्र सिंह , महिला आरक्षक,ज्योति मालवीय एवं प्रधान आरक्षक कमलेश रैदास, आरक्षक आशीष तिवारी पुलिस सहायता केन्द्र जिला अस्पताल अनूपपुर की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *